मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण जागृति महिला शाखा के द्वारा तपोवन मंदिर निवारनपुर स्थित गौशाला में गौ सेवा का आयोजन किया गया जिसमें वहां रखे गए गायों को केला ,चोकर ,पुआल, पालक, गुड सहित अन्य सामग्री दी गई। इस अवसर पर मंच की अध्यक्ष बिना शारदा ने कहा कि समाज में मनुष्यों के साथ-साथ जानवरों की सेवा भी होनी चाहिए गौशाला में गौ की सेवा तो हो जाती है परंतु रोड में घूमने वाले गाय एवं कुत्तों कि खाना की भी व्यवस्था होनी चाहिए और आने वाले समय में हम मंच की ओर से उनके भोजन की भी सेवा का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मंच की अध्यक्ष बिना शारदा सचिव निर्मला अग्रवाल, नीरू, पूर्व अध्यक्ष उर्मिला मोटानी, अंजना अग्रवाल, प्रमिला सराफ, बिंदु बूबना, रेनू गोयल, रेखा मंगल, शकुंतला शर्मा, रीना गोयल,सरिता केजरीवाल, सहित मंदिर के पुजारी एवं गौसेवक सम्मिलित हुए।