- मिठाई के पैसे मांगने पर कर दी फायरिंग
– रंगदारी के लिए हो रही गोलीबारी
– एक लूट और एक चाकूबाजी की घटना से बढ़ा अपराधियों का मनोबल
– होटल और दुकानदारों से कर रहे वसूली
Ranchi : राजधानी रांची में फिर एक बार क्राइम का ग्राफ काफी तेजी से बढने लगा है. गोली बारी, चाकूबाजी और लूटपाट से सिटी के लोगों में दहशत है. शहर में 48 घंटे में चार वारदातें हो चुकी है. सिर्फ लूटपाट ही नहीं रंगदारी मांगने जैसी घटना में भी इजाफा हुआ है. शुक्रवार को ही अपराधियों ने हरमू रोड जैसे वीआईपी मार्ग में स्थित शंकर स्वीट्स में रंगदारी मांगने पहुंचे, नहीं देने पर फायरिंग कर दी. इससे पहले गुरुवार की रात भी हरमू रोड के इसी दुकान पर फायरिंग हुई थी. होटल के संचालक विशाल मंडल ने बताया कि गुरुवार की सुबह कुछ असामाजिक तत्व आए थे, उनलोगों ने तीन हजार रुपए का मिठाई पैक कराया पैसे मांगने पर शाम को देने की बात कहकर चलते बने. शाम को फिर वही युवक शंकर स्वीट्स पहुंचे और फिर से दो हजार रुपए का मिठाई पैक करने का की बात कही पैसे मांगने पर मारपीट करने लगा. विशाल ने बताया कि रात के साढे बजे जब दुकान बंद कर चले गए तो वहीं लोग फिर से आकर दुकान के शटर पर फायरिंग की. शुक्रवार की सुबह फिर से वही लोग दुकान पहुंचा और कांउटर पर फायरिंग कर दी. जिसमे विशाल के पिता शंकर मंडल के कान के बगल से गोली निकल गई. मामले पर कोतवाली थाने में एफआईआर कराया गया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. बहरहाल सिटी के वीआईपी मार्ग में गोली बारी होने से सुरक्षा पर सवाल उठने लाजमी है.