मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन टीम शंख और गंगा ने मारी बाजी
17 को रात्रि में खेलगांव में होगा फुटबॉल मीडिया कप का ग्रैंड फिनाले
रांची: बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में चल रहे मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन टीम शंख और गंगा ने मारी बाजी। शंख टीम ने मयूराक्षी टीम को 2-1 से हराया। वहीं दूसरे मुक़ाबले में गंगा ने भैरवी को 2-1 से पराजित किया। दोनों ही मैच में खिलाड़ियों के अंदर फुटबॉल का रोमांच देखने को मिला।
शंख टीम के रंजीत और गंगा के जितेंद्र को प्लेयर ऑफ द मैच के सम्मान से रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोरेन, सचिव अमरकान्त ने सम्मानित किया। आगामी 17 सितम्बर की रात्रि में दूधिया रौशनी में भव्य फाइनल मैच का समापन समारोह बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट को सफल बनाने में द रांची प्रेस क्लब की कमेटी ने अपना योगदान दिया।