“क्या हुआ तेरा वादा” कार्यक्रम के तहत भाजपा का विरोध प्रदर्शन
Ranchi : भारतीय जनता युवा मोर्चा राँची महानगर जिला के सभी 17 मंडलों में हेमंत सरकार द्वारा जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आने एवं वादाखिलाफी के खिलाफ सभी मंडलों के प्रमुख चौक -चौराहों पर “क्या हुआ तेरा वादा ? कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने कब मिलेगा युवाओं को रोजगार ? कब मिलेगा बेरोजगारी भत्ता ? महिलाओं पर अत्याचार कब रुकेगा ? के नारे लगाए और राज्य में चल रही हेमंत सरकार के खिलाफ नारे लगाए?
अल्बर्ट एक्का चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल रांँची के विधायक सी पी सिंह ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस के लोगों ने जनता से रोजगार देने का झूठा वादा करके सत्ता में आई है और अब मौन धारण किये हुए है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता देना तो दूर यहाँ तो कानून व्यवस्था की स्थिति भी बदतर हो गई है।
हीनू मंडल के कार्यक्रम में उपस्थित विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि वर्त्तमान में राज्य की हेमंत सरकार ने मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर सत्ता में आई है और फिर उपचुनाव में भी युवाओं को नौकरी देने का अपना झूठा वादा जारी रखा है जिसे राज्य की जनता अच्छी तरह जान चुकी है।
सुखदेव नगर मंडल के न्यू मार्केट चौक व अल्बर्ट एक्का चौक पर इस कार्यक्रम में महानगर भाजपा अध्यक्ष के.के.गुप्ता ने कहा कि पार्टी इस कार्यक्रम के माध्यम से आज हेमंत सरकार को उनके जनता से किये गए झूठे वादे को याद दिला रही है और यदि कानून व्यवस्था के हालात नही सुधरे तो जनहित के मुद्दों पर और धारदार आंदोलन किया जाएगा।हेमन्त सरकार महिला विरोधी,युवा विरोधी,किसान विरोधी है झारखण्ड की जनता आज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है।
कार्यक्रम में विभिन्न मंडलों में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय,भाजयुमो महानगर अध्यक्ष सूर्यप्रभात, वरुण साहु, राजू सिंह, बजरंग वर्मा, मुकेश सिंह, गणेश साहु, गुड्डू सिंह, प्रकाश साहु, अनिता वर्मा, जितेंद्र सिंह पटेल,नेहा सोनी, विनय राज, अरविंद सिंह, सुबेश पांडेय, धनंजय सिह, अजय गिरी, संतोष मिश्रा, सुरज साहु, गोपाल सोनी, रामलगन राम,अशोक यादव, उज्जवल मिश्रा, राजेश राम, रोहित सिंह, पिंटू पासवान, राजदीप किशोर, बसंत पांडेय, बबलू साहु, देवराज सिंह, पूजा सिंह, पायल सोनी,निर्भय सिंह, अशोक मुंडा, सुजीत चौधरी, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।