मुआवजा राशि का चेक देने गए सीसीएल अधिकारियों का रैयत ग्रामीणों ने किया विरोध

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

मुआवजा राशि का चेक देने गए सीसीएल अधिकारियों का रैयत ग्रामीणों ने किया विरोध

 

 

 

- Advertisement -

 

 

खलारी। एनके एरिया की केडीएच खदान के समीप जामुन दोहर से सटे घरों का मुआवजा राशि का चेक देने गए सीसीएल अधिकारियों को षनिवार को रैयतों और ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध कर रहे रैयत ग्रामीणों ने कहा कि 1980 में सीसीएल द्वारा जमीन का अधिग्रहण कर लिया था। वहीं प्रबंधन अभी सिर्फ कुछ ही लोगों को मुआवजा राशि का ंचेक प्रदान करने आयी है। जबकि यहां के रैयत और अन्य विस्थापित होने वाले ग्रामीणों को प्रबंधन द्वारा छोड़ दिया गया है। रैयतों ने मांग करते हुए कहा कि सीसीएल प्रबंधन जामुन दोहर से सटे आसपास के रहने वाले सभी ग्रामीणों को एक साथ मुआवजा राशि का चेक दे। इधर ग्रामीणों को मुआवजा राशि का चेक देने गए केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विश्रामपुर पंचायत मुखिया से सत्यापित किए गए 22 लोगों का मुआवजा राशि का चेक देना था लेकिन चेक लेने से ग्रामीणों द्वारा इंकार कर दिया गया। इधर रतिया गंझू ने कहा कि प्रबंधन को एक साथ सभी विस्थापित करने का कार्य करना चाहिए।वही विरोध कर रहे रैयत ग्रामीणों में विजय गंझू, देवराज गंझू, दिनेश गंझू, बलराम गंझू, महावीर गंझू, अखिलेश गंझू, पिंटू गंझू, राजू कुमार भूईया, सोनू गंझू रवि तुरी, काजू तुरी, दसरथ तुरी, विजय गंझू, राजेश लोहारा, ललिता देवी, सरस्वती देवी, रीता देवी, मरयम उरांव, अंजली देवी सहित अन्य ग्रामीण के अलावा केडीएच खान प्रबंधक राघवेन्द्र गांधी, माइनिंग इंचार्ज आलोक कुमार सिंह एवं सुनील कुमार सिंह षामिल थे।

Share This Article