मुख्यमंत्री से नही मिलने दिया जाता है तो करेंगे उग्र प्रदर्शन : वितकर्मी

Frontline News Desk
1 Min Read

 

मुख्यमंत्री से नही मिलने दिया जाता है तो करेंगे उग्र प्रदर्शन : वितकर्मी

 

Ranchi : 14वें वित्तकर्मी संघ के द्वारा लगातार 46 वें दिन भी धरना जारी रहा इस दौरान दोपहर में नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया,वहीं रविवार को कर्मीसंघ के द्वारा बैठक कर रणनीति तय की गई, रणनीति में  तय किया गया कि 4 फरवरी  को किसी भी हाल में वितकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगों को रखेंगे एवं उसका निष्कर्ष निकालने के लिए महोदय से निवेदन करेंगे। साथ ही साथ कर्मी संघ के द्वारा सोमवार को एक पत्र के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित करेंगें की सक्षम पदाधिकारी द्वारा वितकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल को एक निश्चित समय माननीय मुख्यमंत्री से मिलने का मिल सके अगर समय नही दिया जाता है तो उग्र प्रदर्शन करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी है झारखंड सरकार एवं पदाधिकारियों की होगी। अमित कर्मियों ने कहा की अंचलाधिकारी नगडी के द्वारा आश्वासन दिया गया था की मुख्यमंत्री से मिलने का निश्चित समय उच्च अधिकारियों से मिलकर बताएंगे,परंतु उनका आश्वासन कहीं ना कहीं झूठा साबित हो रहा है।

- Advertisement -
Share This Article