मुरलीपहाड़ी में कलश यात्रा के साथ 9 दिवसीय मारूतिनंदन महायज्ञ  शुरू, क्षेत्र का माहौल हुआ भक्तिमय

Frontline News Desk
2 Min Read

मुरलीपहाड़ी में कलश यात्रा के साथ 9 दिवसीय मारूतिनंदन महायज्ञ  शुरू, क्षेत्र का माहौल हुआ भक्तिमय

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

नारायणपुर : प्रखंड के मुरलीपहाड़ी में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ 9 दिवसीय मारूतिनंदन महायज्ञ शुरू हो गया।इस महायज्ञ को लेकर नव निर्मित हनुमान मंदिर मुरलीपहाड़ी प्रांगण स्थित यज्ञ मंडप से 1351 कन्याओं एवं महिलाओं द्वारा कलश लेकर मुरलीपहाड़ी से चलकर दक्षिणीडीह, मिरगा गांव होते मिरगा नदी घाट पर पहुंचे।जहां पर यज्ञाचार्य पंडित जयप्रकाश पांडेय शास्त्री के द्वारा मंत्रोचारण के साथ जल पूजन कर कलश में जल भरवाया गया।इसके पश्चात ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाल कर कन्याओं एवं महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ कतारबद्ध तरीके से माथे पर जल भरा कलश लेकर पुनः मुरलीपहाड़ी नव निर्मित हनुमान मंदिर प्रांगण स्थित यज्ञ मंडप पहुंच कर वहां जल से भरा कलश को रख कर पूजा अर्चना किये।इस 9 दिवसीय मारूतिनंदन महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा के दौरान देवी-देवताओं का आकर्षक झांकी के बीच सैंकडों की संख्या में श्रद्धालु गाजे बाजे एवं डीजे के साथ ध्वज पताके लिए उद्घोष लगाते हुए कतारबद्ध तरीके से चल रहे थे।जिससे इस क्षेत्र का माहौल पूर्णत भक्तिमय बना रहा।वहीं इस कलश यात्रा को लेकर जिला एवं स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए हुए थे।*

- Advertisement -
Share This Article