मृतक कामगार की पत्नी को मिला नियुक्ति पत्र, महाप्रबंधक ने दिया नियुक्ति पत्र

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

 

मृतक कामगार की पत्नी को मिला नियुक्ति पत्र

महाप्रबंधक ने दिया नियुक्ति पत्र

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

खलारी : चूरी परियोजना के मृतक कामगार शिवदेव की पत्नी किरण देवी को गुरुवार की दोपहर एनके एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक के द्वारा नियुक्ति पत्र दे दिया गया है. विदित हो कि बुधवार की दोपहर चूरी परियोजना के फिल्टर प्लांट के कुआं से कामगार शिवदेव का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद नौकरी की मांग को लेकर कामकाज बंद करा दिया गया था. शिव देव रामगढ़ जिला के नेमरा गांव के रहने वाले थे. गुरुवार को महाप्रबंधक कार्यालय में नियुक्ति पत्र देने से पूर्व उपस्थित महाप्रबंधक सहित श्रमिक प्रतिनिधियों के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. इसके बाद महाप्रबंधक संजय कुमार ने मृतक की पत्नी किरण देवी को नियुक्ति पत्र दिया. इसके साथ ही एग्रेसिया राशि के रूप में 50 हजार देने की बात कही. इस मौके पर एस ओ पी भावेश कुमार राठौर, चूरी पी ओ विनेश शर्मा, कार्मिक अधिकारी उमेश चंद्रा, गोविंद चंद्र महतो,सुनील सिंह, श्रमिक प्रतिनिधि ललन प्रसाद सिंह, बिनय सिंह मानकी, डीपी सिंह,गोल्डन यादव, सुनील सिंह, शैलेश कुमार, शिव पासवान, रतिया गझू, जंग बहादुर राम, इंटेश् मद्रासी, सुदेश पासवान सहित कई लोग मौजूद थे. मृतक कामगार का अंतिम संस्कार पैतृक गांव रामगढ़ जिले के नेमरा में किया जाएगा.

Share This Article