मेगा रक्तदान शिविर की  तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी टीम प्रन्यास

Frontline News Desk
2 Min Read

मेगा रक्तदान शिविर की  तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी टीम प्रन्यास

 

 

 

- Advertisement -

 

Ranchi :  टीम प्रन्यास हेल्थ केयर सोसायटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण लगातार आगामी 10 अप्रैल को कांके रोड, सूचना भवन के पास स्थित ऑड्रे हाउस में आयोजित होने वाले मेगा रक्तदान शिविर हेतु की गई तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। यह मेघा रक्तदान शिविर रांची नगर निगम के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार का भी सहयोग मिल रहा है।

ऑड्रे हाउस का निरीक्षण कहा, वहां की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

रांची के सभी वरीय प्रशासनिक एवं राजनीतिक व्यक्तित्व से मुलाकात कर उनके द्वारा इस कैंप के लिए लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया जा रहा है।

पूरे शहर में इस कैंप के लिए बैनर और पोस्टर लगाने के स्थान चिन्हित कर उसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

- Advertisement -

सभी सहायक संस्थाओं से सहयोग की रूपरेखा बना ली गई है एवं उस हिसाब से सभी संस्थाओं को सूचित कर दिया गया है।

टीम प्रन्यास एवं सहयोगी फोन कॉल मीटिंग और सोशल मीडिया के द्वारा पूरे रांची शहर को रक्तदान के फायदे बताते हुए उन्हें इस मेगा कैंप में रक्तदान करने को प्रेरित कर रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री, सिविल सर्जन, मेयर, कृषि मंत्री, आदि विभिन्न लोग अपने स्तर पर सरकारी सहयोग के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे चुके हैं।

- Advertisement -

इस मेगा रक्तदान शिविर के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क इन लोगो से संपर्क किया जा सकता है।
डॉ चंद्र भूषण 8400588990
सुजीत तिवारी 7004417314
रश्मि पिंगुआ 9835542671
अभिषेक कुमार 9471710726
डॉ पूजा सिन्हा 8210427678

यह जानकारी टीम प्रन्यास के मीडिया प्रभारी गिरिजा शंकर पेड़ीवाल (9470166000) ने दी।

Share This Article