मेयर ने जारी नोटिस पर तत्काल रोक लगाने का दिया निर्देश

Frontline News Desk
2 Min Read

मेयर ने जारी नोटिस पर तत्काल रोक लगाने का दिया निर्देश

 

 

 

- Advertisement -

Ranchi : मेयर आशा लकड़ा ने गुरुवार को नगर आयुक्त को पत्र लिख बड़ा तालाब के इर्द-गिर्द 43 भवन मालिकों को जारी किए गए नोटिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया है। मेयर ने बताया कि बुधवार को नगर निगम परिषद की बैठक में भी बड़ा तालाब के चारों ओर चिन्हित किए गए 43 भवन मालिकों को नोटिस जारी करने व संबंधित भवनों को तोड़ने संबंधी विषय पर चर्चा की गई थी। बैठक में उपस्थित पार्षदों की ओर से इस कार्रवाई पर रोक लगाने पर सहमति बनी थी। मेयर ने यह भी कहा कि बड़ा तालाब के आसपास का क्षेत्र पुरानी रांची के हिस्सा है। अधिकांश भवन 50-60 वर्ष पुराने हैं। बड़ा तालाब के सुंदरीकरण व जीर्णोद्धार कार्य के दौरान तालाब के क्षेत्रफल की मापी करने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। इस लिहाज से बड़ा तालाब के मूल क्षेत्रफल में अतिक्रमण नहीं किया गया है। 50-60 वर्ष पूर्व निर्मित भवनों पर वर्तमान बिल्डिंग bylaws के तहत कार्रवाई करना उचित नहीं है। वर्षों पुराने भवनों को स्वीकृत भवन प्लान के दायरे में लाना और संबंधित भवन मालिकों से भवन प्लान की मांग करना उचित नहीं है। बेहतर होगा संबंधित भवन मालिकों के ज़मीन संबंधित कागजातों की जांच की जाए। उन्होंने बताया कि पूर्व में एसडीओ रांची के माध्यम से बड़ा तालाब के चारों ओर किए गए अतिक्रमित क्षेत्र में कार्रवाई की जा चुकी है। इसलिए पुनः बड़ा तालाब के चारों ओर चिन्हित किए भवन मालिकों को नोटिस जारी कर स्वीकृत भवन प्लान की मांग करना और स्वीकृत भवन प्लान नहीं दिए जाने पर संबंधित भवनों को तोड़ने की चेतावनी देने न्यायोचित नहीं है।

Share This Article