मैकलुस्कीगंज कैथोलिक चर्च में दृढ़ीकरण संस्कार का आयोजन

Frontline News Desk
2 Min Read

मैकलुस्कीगंज कैथोलिक चर्च में दृढ़ीकरण संस्कार का आयोजन

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

 

मैकलुस्कीगंज स्थित कैथोलिक चर्च लपरा में दृढ़ीकरण संस्कार कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य रूप से महाधर्म प्रान्त रांची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो उपस्थित थे।समारोह की शरुआत महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो का स्वागत पारिस के महिला संघ द्वारा स्वागत गान के साथ वेदी स्थल तक लाया गया। युवा संघ एवं महिला संघ के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात धर्माध्यक्ष द्वारा मिस्सा, बाइबिल पाठ, सुसमाचार सहित कई अनुष्ठान कराये। इस दौरान 41 बच्चों को प्रथम परम प्रसाद ग्रहण कराया गया।वहीं दृढ़ीकरण पाने वाले 16 बच्चों को पवित्र तेल अंकित कर दृढ़करण संस्कार कराया गया। जिससे वे विश्वास में रहकर मानवता की सेवा करें। सभी विधियों में पल्ली पुरोहित अजय मिंज व पुरोहित विलफ्रेड ने सहयोग किया। समारोह में मसीहियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समारोह में कैथोलिक सभा एवं संस्कार विधि में शामिल बच्चों द्वारा धर्माध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर सिस्टर संध्या, सिस्टर बिरजिन्या, सिस्टर जूलिया, टोबियास बाड़ा, विन्सेंट खेस, अजय,कोर्नेलूइस खेस, अनिता टोप्पो, मेरी बाड़ा, किशोरी खलखो, दिव्या टोप्पो,अनिमा लकड़ा सहित बड़ी संख्या में मसीही उपस्थित थे।

Share This Article