मैकलुस्कीगंज क्षेत्र की दो बच्चियों का आई आई टी में हुआ चयन
मैकलुस्कीगंज तथा निन्द्रा गांव की दो बेटियों ने आई आई टी में चयन हुआ है।इस उत्कृष्ट सफलता से क्षेत्र के लोग काफी हर्षित है।ये दोनों बच्चियां पहले सीसीएल के लाडली योजना के तहत इनका चयन हुआ था।और इन्हें रांची में सीसीएल के द्वारा निशुल्क कोचिंग तथा स्कूलिंग की व्यवस्था की गई थी।इन दो बच्चियों ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास कर आई टी आई में चयनीत हुई है।रांची जिला के मैकलुस्कीगंज के रहने वाले कैलाश प्रसाद जो अपनी दुकान चलाते हैं।कैलाश प्रसाद की बेटी मुस्कान गुप्ता आई आई टी में चयन हुआ है।वही चँदवा प्रखण्ड के निन्द्रा गांव के शिक्षक रामप्रकाश गोप की बेटी तेजस्विनी का भी आई आई टी में चयन हुआ है।दोनो के परिवार काफी बिषम परिस्थितियों में अपने बच्चियों को शिक्षा दिलाकर इस मुकाम तक पहुचाया है।दोनो बच्चियां दसवीं में अपने अपने स्कूल की टॉपर रही है।मुस्कान जेनेट एकेडमी तथा तेजस्विनी डॉन बोस्को एकेडमी की टॉपर रही है।