मैकलुस्कीगंज चर्च में मसीहियों ने मनाया नवाखानी पर्व
मैकलुस्कीगंज।मैकलुस्कीगंज स्थित कैथोलिक चर्च में रविवार को नवाखानी पर्व मनाया गया। इस पर्व में अपने पूर्वजों की परंपरा के अनुसार नई फसल की अनाज ईश्वर को अर्पित किया जाता है। इसके बाद ही नई अनाज को खाते हैं। रविवार सुबह मैकलुस्कीगंज कैथोलिक चर्च के फादर अजय मिंज और फादर विलग्रेट ने मिस्सा अनुष्ठान कराया। उपस्थित मशीहियों ने नया अनाज ईश्वर को नया धान का चूड़ा अर्पित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। परंपरा के अनुसार ईश्वर को अर्पित करने के बाद ही नया अनाज को खाना प्रारम्भ करते हैं। इस अवसर पर फादर अजय ने बताया कि नई फसल तैयार हो जाने पर समाज नई अनाज देकर अपने पूर्वजों को याद करते हैं ,तथा उनसे आशीर्वाद ग्रहण करते हैं।ताकि भविष्य में भी खेत में अच्छी फसल हो ,फसल पर कोई बीमारी न लगे तथा सभी परिवार सुखी जीवन यापन करे। प्रसाद वितरण किया गया। चर्च परिसर में सभी ने खुशी से नाच गान किया। सिस्टर जूलिया ,रेजिना बाड़ा, रोशनी मिंज,प्रतिमा कुजूर,किशोरी खेस,तुबियस बारा, मेरी बारा सहित ,मायापुर,लालपुर, चामा यूनिट तथा कोनका यूनिट के मसीही उपस्थित थे।