मैकलुस्कीगंज पुलिस ने तीन रेल लोहा चोर को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
खलारी: मैकलुस्कीगंज पुलीस ने रविवार रात्रि में वैरियर लिफ्टिंग वेट की चोरी करते तीन अपराधियों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।इस संबन्ध में जानकारी देते हुए मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने बताया शनिवार की रात्रि में मैकलुस्कीगंज से राजधर साइडिंग जाने वाले रेलवे लाइन के धमधामिया स्थित गेट नंबर चार के पास से शनिवार की रात्रि में तीन अपराधियों को वैरियर लिफ्टिंग वेट तथा रेलवे का पड़ा लोहा चोरी करते गिरफतार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया ये चोर सीसीएल और रेलवे का लोहा चुरा कर जंगल में एकत्रित कर बाहर भेज दिया करते थे। इस संबन्ध में सुरक्षा प्रभारी रामजतन गंझू और आईसीपी अशोक के द्वारा दी गई आवेदन के आधार गिरफ्तारी की गई । जेल भेजे गए अपराधी सयूब खां उर्फ ढेला पिता रबाबुल खां, खलारी बाजार टांड़, थाना खलारी तौफिक अंसारी पिता रफीक अंसारी जी टाईफ थाना खलारी, सकीम खां पिता हफीज खां मुन्ना दौड़ा थाना मैकलुस्कीगंज,रांची के निवासी हैं। इन लोगों का पास तीन बाइक और नट बोल्ट खोलने के लिएलाया गया रिंच भी पकड़ा गया है।