मैकलुस्कीगंज में टेम्पो व बाइक में सीधी भिड़ंत एक की मौत
मैक्लुस्कीगंज।मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हेसालौंग में टेम्पो व बाइक में सीधी भिड़ंत में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना देर रात्रि साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो नम्बर जेच01बीवी 4217 बालूमाथ से मैक्लुस्कीगंज के रास्ते रांची की तरफ जा रही थी। इसी क्रम में हेसालौंग में विपरीत दिशा से आर रही बाइक पैसन जेच01सीजे0351 से सीधी टक्कर हो गयी। घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।वही बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है वहीं तीसरा बाइक सवार सुरक्षित है।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर थाना ले गयी। वहीं घायलों को डकरा अस्पताल भेज दिया।मैकलुस्कीगंज पुलिस ने बाइक व टेम्पो को जब्त कर थाना ले गयी।सभी बाइक सवार बालूमाथ के मुरपा के बताए जा रहे हैं।