मैकलुस्कीगंज में सात लाख रुपए की लूट
मैकलुस्कीगंज में प्रज्ञा केंद्र संचालक से दिन दहाड़े सात लाख रुपए की लूट की घटना हुई है।प्रज्ञा केंद्र संचालक आशीष साहू ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह लपरा पंचायत भवन में अपनी प्रज्ञा केंद्र को खोलने के लिए आया था जैसे ही पंचायत भवन का ग्रील खोलने का प्रयास कर रहा था कि एक बाइक में आये तीन अपराधियो ने हथियार का भय दिखाकर पैसों से भरा बैग लूट लिया और हथियार लहराते हुए चंदवा की तरफ भाग गए।घटना के बाद मैकलुस्कीगंज पुलिस अपराधियो के धर पकड़ के लिए छपेमारी में जुट गई थी।