मैकलुस्कीगंज में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
मैकलुस्कीगंज।मैकलुस्कीगंज थानान्तर्गत चामा-मैकलुस्कीगंज रोड में शाम साढ़े सात बजे एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दयाशंकर राम नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना आर्यन ढाबा के करीब हुई। बताया जा रहा है कि सखुआटांड़ मैकलुस्कीगंज निवासी पारा शिक्षक सपन राम का पुत्र दयाशंकर अपने भाई को लाने मोटरसाइकिल से चामा जा रहा था। इसी क्रम में एक भारी वाहन धक्का मार कर भाग गया। सूचना मिलते ही तत्काल पहल करते हुए मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी राजकुमार सिंह धक्का मारने वाले वाहन को पकड़ने के लिए चामा में ट्रकों को रोकवा दिए। थाना प्रभारी के इस प्रयास से धक्का मारने वाला ट्रक पकड़ा गया लेकिन चालक भाग गया। समाचार लिखे जाने तक दुर्घटनास्थल से शव उठाने के लिए प्रयास किया जा रहा था।