मैकलुस्कीगंज स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए डीआरएम के नाम दिया गया ज्ञापन

Frontline News Desk
2 Min Read

 

 

खलारी ।मैकलुस्कीगंज स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर डीआरएम के नाम एक ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक को सौपा गया है। ज्ञापन देने से पूर्व लपरा पंचायत सचिवालय में मुखिया पुतुल देवी के अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ एक अतिआवश्यक बैठक हुई ।बैठक में कहा गया कि मैकलुस्कीगंज रेलवे स्टेशन पर कोबिड महामारी के चलते ट्रेनों का परिचालन बन्द था अब परिचालन शुरू हुई तो मैकलुस्कीगंज स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस, राँची चोपन एक्सप्रेस, शक्ति पुंज एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है जिसके चलते यहां के मजदूर, किसान ,व्यपारियो, छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मैकलुस्कीगंज राँची जिला ,झारखंड राज्य का एक पर्यटन स्थल है यहाँ फिल्मों तक कि शूटिंग होती है।रेल सुबिधा के अभाव में पर्यटन उद्योग की स्थिति बद से बत्तर होते जा रहा है।जिससे आजिज हो कर क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने एक बैठक कर रेलवे सुबिधा बढ़ाने और व्यापार को बेहतर बनाने के लिए ईसीआर सेक्शन के मैकलुस्कीगंज स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के लिये धनबाद मंडल के डीआरएम के नाम एक ज्ञापन मैकलुस्कीगंज स्टेशन प्रबंधक को सौपा गया। बैठक में विधायक प्रतिनिधि श्याम सिंह, शशि प्रसाद साहू ,सुबोध रजक ,जितेंद्र पांडेय ,मुखिया पुष्पा खलखो , खलारी मंडल भाजपा के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, अरविंद सिंह, दिलीप पासवान, रविन्द्र पासवान ,नागदेव सिंह ,रामसूरत यादव ,कुलदीपलोहरा ,मो .साजिद अंसारी,अनिल तुरी ,मदुसूदन चौरसिया ,एस के साव सहित कई लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -
Share This Article