मैकलुस्कीगंज सड़क में कोयला लदा ट्रक दुर्घटना ग्रस्त
मैकलुस्कीगंज बालूमाथ मार्ग पर बघमरी पिकेट के समीप एक कोयला लदा ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गया।घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार एक कोयला लदा ट्रक रात में अनियंत्रित होकर बघमरी पिकेट के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया।इस दुर्घटना में ड्राइवर बाल बाल बच गया है।ज्ञात हो कि मैकलुस्कीगंज चामा सड़क पर तेज रफ्तार से चलती है ट्रक।यह खबर प्रमुखता से छापा था कि तेज रफ्तार के कारण इस रूट पर आए दिन कोयला लदे ट्रक दुर्घटना ग्रस्त होते हैं।