मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी के सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई
मैकलुस्कीगंज ।मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राजकुमार सिंह सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए।सेवानिवृत्त होने पर मैकलुस्कीगंज थाना में एक कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई।खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने अपनी ड्यूटी के दौरान अपनी कार्यकुशलता से क्षेत्र की जनता के बीच एक अच्छी पकड़ बनाया था।इस मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एव अन्य लोगों ने बुके देकर एव अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल की प्रशंसा की।इस मौके पर पर खलारी इंस्पेक्टर फरीद आलम, मांडर इंस्पेक्टर संजीव कुमार,मांडर थाना प्रभारी जंग बहादुर राणा,बुढ़मू थाना प्रभारी मानव मयंक ,ठाकुरगांव थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह,चान्हो थाना प्रभारी विवेकानंद दुवे, राकेश सिंह,बाजो रजक,शिवजी सिंह,ग्रीवर महतो,मिर्जा सोरेन,व्यवसाय संघ के बसंत पंकज,अनिल गुप्ता,विजय गुप्ता,जितेंद्र भारती, अनिल गंझू, आदि उपस्थित थे