मैक्लुस्कीगंज में संचालित 13 अवैध चिमनी भठो को किया ध्वस्त

Frontline News Desk
2 Min Read

अवैध चिमनी भट्ठा के विरूद्ध खनन विभाग माइनिंग इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का अभियान।

मैक्लुस्कीगंज में संचालित 13 अवैध चिमनी भठो को किया ध्वस्त।

 

 

- Advertisement -

 

 

Ranchi : सोमवार को  मैक्लुस्कीगंज थाना 10 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई.इनके द्वारा सक्षम प्राधिकार से पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त किए बिना ही एवं झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 4,30,31 एवं 32 तथा खान एवं खनिज विकास एवं विनियम अधिनियम 1957 की धारा 4 का उल्लंघन कर मैक्लुस्कीगंज थाना अंतर्गत बिना सरकारी राजस्व का भुगतान किए वगैर ईट मिट्टी लघु खनिज का उत्पादन करते हुए ईट का निर्माण कर व्यवसाय कर सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही थी जिस कारण से मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के  सुपर ब्रिक्स जय साव, एसआरके ब्रिक्स रमेश साहू, सिंह ब्रिक्स राजेश सिंह, शिवा ब्रिक्स शिवनंदन यादव,शिवम ब्रिक्स सुरेंद्र यादव,सिया ब्रिक श्री बद्री सिंह, टाइगर ब्रिक्स प्रदीप यादव, शालू ब्रिक्स कैलाश प्रसाद यादव,रिंकी ब्रिक विनय राम, सिंह ब्रिक्स राजेश सिंह* इन सभी पर खान एवं खनिज विकास एवं विनियम अधिनियम 1957 की धारा 4 एवं 21 तथा झारखंड लघु खनिज संविधान नियमावली 2004 के नियम 4 30 31 32 54 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 379 सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मैक्लुस्कीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Share This Article