मैट्रिक के लिए पंजीकरण कराने वाले 95.93% छात्र उत्तीर्ण

Frontline News Desk
1 Min Read

मैट्रिक के लिए पंजीकरण कराने वाले 95.93% छात्र उत्तीर्ण

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), 10वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 433571 छात्रों में से 415924 उम्मीदवारों को पास घोषित किया गया है, झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने परिणामों की घोषणा की। छात्र अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com, से डाउनलोड कर सकते हैं। झारखंड बोर्ड ने अपना अब तक का उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत प्राप्त किया है। क्योंकि मैट्रिक के लिए पंजीकरण कराने वाले 95.93% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। यह पिछले साल की तुलना में बहुत बड़ी छलांग है जब 75.01% छात्रों ने परीक्षा पास की थी। इसके अलावा, इस वर्ष रिकॉर्ड 27031 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है।जिले के अनुसार, गिरिडीह ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है क्योंकि क्षेत्र के 97.82 प्रतिशत छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। दुमका 92.83% पास प्रतिशत के साथ सबसे कम प्रदर्शन करने वाला जिला है।

Share This Article