एहसान राजा,संवाददाता ओरमांझी
मोमिन कॉन्फ्रेंस ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
ओरमांझी : अनगड़ा प्रखण्ड के उर्दू मध्य विद्यालय चिलदाग के प्रांगण में बुधवार को मोमिन कॉन्फ्रेंस की विशेष बैठक रब्बानी राज की अध्यक्षता में की गई।जिसमें मुख्य रूप से खिजरी विधायक राजेश कच्छप उपस्थित हुए।मौके पर मोमिन कॉन्फ्रेंस की प्रदेश उपाध्यक्ष मुस्तफा अंसारीएवं जिला सचिव अब्दुल इमाम अंसारी ने संयुक्त रूप से विधायक राजेश कच्छप को ज्ञापन सौंपा।और कहा कि राजकीय मध्य विद्यालय हेसल, महेशपुर, राजाडेरा,चिलदाग में उर्दू शिक्षक की बहाली शीघ्र की जाए।और गार्डवाल, पीसीसी,पेवर्स ब्लॉक, समतलीकरण हेसल में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए दस प्रतिशत आरक्षण दिया जाय।
विधायक राजेश कच्छप ने आश्वासन देते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सभी विकास कार्यों को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।और अनगड़ा प्रखण्ड में जितने भी पिछड़े हुए क्षेत्र है सभी क्षेत्रों में विकास की कार्य किया जाएगा।
मौके पर मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुस्तफा अंसारी, जिला सचिव अब्दुल इमाम अंसारी, प्रखण्ड अध्यक्ष रब्बानी राज, विधायज प्रतिनिधि राजेन्द्र मुंडा, सचिन नायक, यूनुस अंसारी, मिनहाज आलम, जावेद अहमद, शमसाद अंसारी, सलीम अंसारी, डॉ गुलजार, मुमताज खान, सगीर के अलावा सैकड़ो प्रखण्ड के विभिन्न गांव के बुद्धिजीवी उपस्थित थे।