रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
मोरहाबादी दुकानदारों से मिले मंत्री बादल पत्रलेख
रांची। झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शुक्रवार को रांची मोराबादी में मोरहाबादी दुकानदार संघ के लोगों से मुलाकात की ।इस दौरान उन्होंने दुकानदार के साथ मोरहाबादी स्पेशल तंदूरी चाय का आनंद लिया।मोराहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष जनसेवक कुमार रोशन ने मंत्री बदल पत्रलेख को दुकानदारों को होने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया ,दुकानदारों ने उन्हें बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें तंग किया जाता है इस दौरान बादल पत्रलेख ने कहा के मोराबादी स्थित दुकान मोराबादी की शोभा बढ़ाते हैं एवं यहां मिलने वाले चाय की सुर्खियां पूरे झारखंड में फैली हुई हैं साथ ही अच्छे लजीज व्यंजनों का लुत्फ लेने मोराबादी में लोग आते हैं ।उन्होंने कहा कि दुकानदार भाइयों के साथ हर सुख दुख में खड़ा हूं किसी भी परिस्थिति में कोई उन्हें परेशानी होती है तो मैं इसके लिए तत्पर हूं।पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए श्री पत्रलेख ने कहा कि यदि यहां के दुकानदारों को मेन रोड वेंडर मार्किट की तर्ज पर कहीं बसाया जाता है तो उनके लिए मार्केट की व्यवस्था की जाएगी एवं प्राथमिकता के आधार पर उन्हें दुकान दिया जाएगा। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने घूम घूम कर मैदान में सभी दुकानदारों से एक-एक कर मुलाकात की ।कृषि मंत्री के इस सादगी से दुकानदार बहुत प्रभावित हुए , दुकानदारों ने कहा कि बादल पत्रलेख एक ऐसे मंत्री हैं जो जमीन से जुड़े हुए हैं , मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष जनसेवक कुमार रौशन ने कृषि मंत्री का धन्यवाद किया एवम कहा कि कृषि मंत्री की सादगी का पूरा झारखंड कायल है , वही सही मायने में गरीब गुरबा के नेता है । मैं मोरहाबादी दुकानदार संघ की ओर से उन्हें धन्यवाद देता हूँ ।
इसके बाद बादल पत्रलेख अपने गंतब्य की ओर निकल गए । जाते जाते उन्होंने दूकानदारों, ठेला , खोमचा , रोज कमाने खाने वाले गरीबों की आंखों में अपनी अमिट छाप छोड़ी ।