मोहननगर में फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन
खलारी।मोहननगर फुटबॉल मैदान में शनिवार को पांच दिवसीय जेपी व राजेन्द्र चौहान फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि यूनियन सह मजदूर नेता कृष्णा चौहान, अब्दुल्ला अंसारी, सुपन समाज के अध्यक्ष असर्फी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काट एवं फुटबॉल को कीक मार कर किया। उद्घाटन का पहला मैच आईएमटी राय बनाम सुपन समाज एवं दूसरा मैच जामडीह बनाम मासिलोंग टंडवा के बीच खेला गया। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए दोनों मजदूर नेता ने उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही उन्होंने खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी वृद्धि होता है। खेल जीवन में महत्वपूर्ण अंग है। साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। वही वक्ताओं ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान होगा। इधर शनिवार को खेल गए उद्घाटन के पहले मैच में आईएमटी पेनल्टी सूट में पांच तीन से विजय रही जबकिं दूसरे मैच मासिलोंग टंडवा की टीम एक गोल से विजय रही। इस मौके पर मुख्य रूप से रमेश चौहान, नंदलाल चौहान, बूटन चौहान, शंकर चौहान, शिव नारायण चौहान, किशोर सतनामी, प्रदीप ठाकुर, रेणु देवी, अनिता देवी, उषा देवी, मुन्नू शर्मा, घुरू राम, देवलाल राम, दशरथ राम अमित राम, भोला राम, रमेश चौहान उपस्थित थे। जबकि आयोजन कर्ता में शक्ति कुमार, प्रदीप कुमार, कमलेश कुमार, मुकेश, पवन, राजा, किशन, राजू, रोहित, सुनील, अनिल, ऋतिक, मिथलेश, चंद्रभूषण, सोनू, गोलू, अरुण, विशाल, विकाश सहित दर्जनों लोग शामिल थे।