युवा जिला परिषद उम्मीदवार सौरभ सिंह ने किया कान्हाचट्टी क्षेत्र का तूफानी दौरा
कान्हाचट्टी में ग्रामीण युवाओं की समस्या सुनते युवा जिला परिषद उम्मीदवार सौरभ सिंह
कान्हाचट्टी(विक्रम कुमार सिंह) कान्हाचट्टी प्रखंड के विभिन्न गांवों में युवा जिला परिषद उम्मीदवार सौरभ सिंह ने संघन दौरा किया | दौरा के दौरान चिल्हिया ,तुलबुल,डोका,करमा ,कान्हाचट्टी , दारीदाग , विधानी , मदगड्ढा यादी गांव में जाकर लोगों से कई मुद्दों पर चर्चा किए। श्री सिंह ने दौरा में तुलबुल के लोगों से मिलकर सुख दुख में साथ रहने की बात कही एवं इस बार चुनावी मुद्दा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हर संभव मैं जनता के बीच रहूंगा आम जनता को हरसंभव मदद करता रहूंगा । मौके पर पूर्व जिला परिषद राजेश्वर सिंह ,विजय सिंह, निर्मल साव ,सिकंदर सिंह, अशोक सिंह ,आदित्य यादव, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष चतरा धीरज अंबेडकर, दिलीप रजक, मनु पासवान ,दिलीप सिंह, राशन पासवान ,सतीश कुमार सिंह, राहुल सिंह , एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।