यूसिडब्लूयु ने की अशोक परियोजना में गेट मीटिंग

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

यूसिडब्लूयु ने की अशोक परियोजना में गेट मीटिंग

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

पिपरवार। अशोका पिट ऑफिस में कामेश्वर राम की अध्यक्षता में गेट मीटिंग की गई । इस गेट मीटिंग में मुख्य रूप से यूसिडब्लूयु के क्षेत्रीय सचिव मुन्द्रिका प्रसाद उपस्थित थे आज क्रन्ति दिवस के रूप में मजदूरों के बीच विस्तार से बताया गया कि 9 अगस्त 1942 को नारा दिया गया था कि अंग्रेजो भारत छोड़ो ।वही आज पूरे कोल इंडिया में हर जगह गेट मीटिंग पिट मीटिंग किया गया ।इस गेट मीटिंग को मुंद्रिका प्रसाद, कामेश्वर राम, मो0 अब्दुल्ला ,विमल महतो, कयूम अंसारी ,बाबूलाल राम ,रामजीत राम ,ईश्वरदेयाल मेहता ने की ।इस गेट में सेवक गंझू, मुन्ना ठाकुर, विनोद कुमार ,शंकर महतो ,अर्जुन महतो, मो0 मस्रुद्दीन, मो0 महबूब, मुकेश पाण्डेय, हेमराज प्रजाति, गंगा राम उपस्थित थे।वही सीएचपी सीपीपी में भी क्रांति दिवस मनाया गया ।अध्यक्षता मो0 अब्दुला ने किया उक्त सभी लोगों ने सीएचपी में संबोधित किया।इस मौके पर धनेश्वर महतो, रविंद्र महतो ,मो0 नौसाद ,मो0 कुतुबद्दीन ,मुकेश महतो, विकास यादव ,रतन गंझू ,राजेश महतो, नागेश्वर महतो, हीरालाल महतो, मो0 एहसान ,जुगेशर महतो, दसनी देवी ,तेतरी देवी, गीता देवी, बुटो देवी ,संतोष गंझू रामेश्वर साव आदि सैकडों कर्मचारी उपस्थित थे ।

Share This Article