रक्तदान महादान टीम खलारी को रक्तदान के क्षेत्र में राँची जिले में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर

Frontline News Desk
3 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

रक्तदान महादान टीम खलारी को रक्तदान के क्षेत्र में राँची जिले में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर

स्वस्थ्य मंत्री ने टीम के सदस्यों को शील्ड देकर किया सम्मानित

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

रिम्स राँची के द्वारा आयोजित रिम्स ट्रॉमा सेंटर के सभागार में खलारी की मानवाधिकार समानता संस्थान की रक्तदान महादान टीम को स्वस्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा पूरे राँची जिले में रक्तदान के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर पहुँच कर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्वस्थ्य मंत्री ने खलारी की रक्तदान टीम के द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की।

2015 से की थी रक्तदान महादान टीम ने शुरू की थी पहल

ज्ञात हो कि रक्तदान महादान टीम ने पूरे कोयलांचल में 2015 से रक्तदान का अलख जगा कर इस मुहिम की शुरुवात करके लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है।कोरोना काल में रक्तदान शिविर लगा कर रिम्स ब्लड बैंक का साथ दिया।मालूम हो कि मानवाधिकार की रक्तदान महादान टीम ने कोरोना काल में हॉस्पिटल में कोविड़ मरीजों को प्लाज्मा, 50 से अधिक लोगों को ब्लड ऑक्सिजन बेड, एम्बुलेंस उपलब्ध करा कर 24 घण्टे दिन रात सेवा देते हुए हेल्प लाइन नम्बर जारी कर लाइफ सेविंग का काम किया था।वर्तमान में भी टीम के द्वारा राज्य एवम राज्य से बाहर लोगों को ब्लड उपलब्ध कराई जा रही है।

रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर स्थान बनाये रखना कोयलांचल के लिए गौरव की बात

ओवरऑल रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर स्थान बनाये रखना कोयलांचल के लिए गर्व की बात है।कार्यक्रम में टीम की तरफ से अध्यक्ष बलबीर सिंह, पंकज प्रसाद,मुन्नू शर्मा, अरुण चौहान, राँची से टीम की मेडिकल हेड अनिता यादव उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वस्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,अपर मुख्य सचिव स्वस्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्रालय झारखंड सरकार,रिम्स निदेशक पदमश्री प्रोफेसर डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद, सीआरपीएफ आइजी राजीव सिंह एसटीएफ सीआईएसएफ आईजी हेमराज गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विवेक कश्यप ,ब्लड इंचार्ज डॉक्टर सुषमा कुमारी,डॉक्टर उषा सरोज,डॉक्टर के.के.सिंह,डॉक्टर अश्विनी काउंसलर कविता देवघरिया उपस्थित रहें।

Share This Article