रक्तदान शिविर का आयोजन,युवाओं ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान कर दिया देशभक्ति का परिचय

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

Ranchi : 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर रांची प्रेस क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें रांची के युवाओं ने काफी जोश के साथ रक्तदान कर देशभक्ति का परिचय दिया साथ ही अन्य लोगों से भी आगे आकर रक्तदान करने का आग्रह किया।ज्ञात हो कि टीम के सारे सदस्यों कि अथक प्रयास के कारण 15 अगस्त को
कोरोना जैसी महामारी कि घड़ी में रिम्स ब्लड बैंक को 75 यूनिट रक्त संग्रहित करके दीए गए है, जिससे रिम्स ब्लड बैंक को काफी राहत मिलेगी,
वहीं एचडीएफसी बैंक (लालपुर ब्रांच) , सेवन पाल्म अस्पताल और PITCO HOME SOLUTIONS ने
इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया है जो सराहनीय है।

Share This Article