राँची उपायुक्त का बुढ़मू दौरा,दौरे के क्रम में पहुँचे तिरु फॉल,कहा रमणीय स्थल है तिरु फॉल

Frontline News Desk
3 Min Read

राँची उपायुक्त का बुढ़मू दौरा,दौरे के क्रम में पहुँचे तिरु फॉल,कहा रमणीय स्थल है तिरु फॉल

बुढ़मू : रांची उपायुक्त का बुढ़मू दौरा,दौरे  के क्रम में बुढ़मू प्रखंड के   चैनगढ़ा पंचायत अंतर्गत लवगड़ा, अनातू में चल रहे योजनाओं की जांच की, साथ ही बुढ़मू के  तिरू फाॅल पहुँचे,जहाँ प्रकृति सुंदरता व मनोरम दृश्य का किया अवलोकन, इस दौरान तिरू फाॅल कमिटी के सदस्यों से  तिरु फॉल की ली जानकारी,   उपायुक्त छवि रंजन व डीडीसी अनन्या मितल ने सेल्फी  भी लिया।  उपायुक्त छवि रंजन ने कहा की यह फाॅल काफी रमणीक  है। इसे   पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायगा, जिला परिषद् के द्वारा जो प्राकलन तैयार किया गया था। उसे स्वीकृति मिले इसके लिए यह स्थान को देखने आया हूँ। जल्द यह फॉल को विकसित करने के लिए आगे की प्रक्रिया प्रारंभ होगा ।दूसरी ओर उपायुक्त छवि रंजन के बुढ़मू आने की सूचना पर प्रखंड कार्यालय की ओर से तिरु फॉल में खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई थी।जो धरी की धरी रह गयी।डीसी छवि रंजन तिरु फॉल पहुँचे परन्तु वन भोज नही किए।समय को देखते हुए तिरु फॉल से राँची प्रस्थान कर गए।

 

 

- Advertisement -

विवादित भूमि पर हो रहे हंगामे की सूचना पर बुढ़मू पहुँची एसडीएम : एसडीएम समीरा एस पहुँची बुढ़मू,विवादित भूमि पर हो हंगामे के बाद मिली सूचना पर पहुँची बुढ़मू,अंचल कार्यालय में की बैठक,सुनी ग्रामीणों के मुख से विवादित भूमि की दास्तां,ग्रामीणों से कहा मंदिर सहित विवादित भूमि की पूरी तरह होगी जाँच,जांचोपरांत लिया जाएगा फैसला,तबतक उक्त जमीन पर दोनों पक्षों द्वारा किसी प्रकार का कार्य करना वर्जित रहेगा।ज्ञात हो कि बुढ़मू मंदिर की भूमि पर विवाद चलता आ रहा है।जिसमे ग्रामीण एक ओर है और दूसरी तरफ ज्ञान साहू,ध्यान साहू सहित उनके परिवार के लोग है जिनके बीच  3 एकड़ की भूमि विवाद चलता आ रहा है।उक्त भूमि विवाद के कारण दोनों पक्षों के बीच 23 नवम्बर सोमवार को मारपीट हो चुकी है।शनिवार को एक बार फिर उपायुक्त छवि रंजन के आने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हुए थे।परंतु ग्रामीण बाट जोहते रह गए है सामने से उपायुक्त राँची निकल गए जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने बुढ़मू थाने के समीप पथ को जाम कर दिया गया।इस दौरान  अंचलाधिकारी व बुढ़मू थाना प्रभारी ग्रामीणों को मनाने की कोशिश करती रहीं परन्तु ग्रामीण डीसी राँची को बुलाने पर अड़े हुए थे।जिसके पश्चात अंचलाधिकारी द्वारा एसडीएम समीरा एस को सूचना दी गयी,सूचना पर पहुँचे एसडीएम के द्वारा ग्रामीणों के प्रतिनिमण्डल से वार्ता हुई,वार्ता में मिली आश्वाशन के बाद ग्रामीण माने।परन्तु ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द विवादित जमीन को सुलझाया जाए।जिसपर एसडीएम द्वारा आश्वस्त किया गया की मामला जल्द सूझेगी।वार्ता के दौरान अंचलाधिकारी मधुश्री मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी,जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी,बुढ़मू मंदिर समिति के रामप्रसाद सिंह,भोला प्रसाद गुप्ता,प्रदीप साहू सहित महिला प्रतिनिमण्डल मौजूद थीं।

Share This Article