रांची : बिरसा भगवान के पावन भूमि रांची में पली बढ़ी इन्द्रपुरी की रहने वाली मंजरी प्रिया गुप्ता ने यूएई में आयोजित 200 देश विदेश के प्रतिभागियों में से एवं विभिन्न राऊंड को क्लीयर करने के बाद मिसेज इन्डिया वर्ल्डवाइड, 2021 के विश्वस्तरीय सौन्दर्य प्रतियोगिता में मिसेज इन्डिया वर्ल्डवाइड, जीतकर न केवल रांची, झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल कायम किया । आयोजको ने मिसेज इन्डिया वर्ल्डवाइड क्राउन, से नवाजने के साथ साथ इन्हें मिसेज इन्डिया ईस्ट जोन वीनर क्राउन एवं मिसेज इंडिया पोपुलर क्राउन के खिताब से भी नवाजा। प्रतियोगिता के जूड़ीं में विश्व के गणमान्य व्यक्तियों में से श्रीमति अदिति गोवित्रिकर, मिसेज वर्ल्ड,2001,श्रीमति सिल्वी रौजर्स एवं श्री भरत भ्रमर ( चेयरमैन) ने अपनी सहभागिता निभाई।
निश्चित रूप से भगवान बिरसा एवं धोनी के उपलब्धियों के शहर में एक मेहनती लड़की जो बैंगलोर स्थित कॉरपोरेट में डायरेक्टर के पद पर स्थापित रहते हुए अपने सभी भारतीय महिलाओं के लिए एक प्रेरणा का श्रोत बन गई ।
इनके पिता श्री विनोद कुमार जायसवाल एवं मांता श्रीमति मंजू जायसवाल ने बताया कि हमें अपनी सुपुत्री पर काफी गर्व है क्योंकि इन्होंने न केवल रांची, झारखण्ड,इस्टजोन बल्कि सम्पूर्ण भारत का नाम रौशन करते हुए इन्हें तीन क्राउनों से नवाजा गया।