रांची के डुमरदगा स्थित बाल संप्रेशन गृह में नशे की खेप पहुंचाने पहुंचे व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा है। जबकि एक अन्य मौके से फरार हो गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से गांजा, नशीली टैबलेट, खैनी, मोबाइल और गुटका बरामद किया गया है। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़कर सदर थाने के हवाले कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम साहिल सिंह है और वह खेलगांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी साहिल बाल बंदियों को नशीली पदार्थ पहुंचाने के लिए बाल सुधार गृह पहुंचा था। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है।