रांची जिला में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
जिला के सभी प्रखंड/पंचायत मुख्यालय में किया गया आयोजन,लोगों की शिकायतों/समस्याओं के निष्पादन के लिए लगाये गये शिविर
जनकल्याणकारी योजनओं की लोगों को दी गयी जानकारी,प्रखंड के वरीय पदाधिकारी कार्यक्रम में हुए शामिल
Ranchi : उपायुक्त छवि रंजन के निदेशानुसार जिला के सभी प्रखंडों में आज दिनांक 28 जनवरी 2021 को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक गुरुवार को जिला के प्रखंड/पंचायत मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान आवंटित प्रखंड में प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित हुए।
रातू प्रखंड अंतर्गत पंचायत सिमलिया में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी सह निदेशक एनइपी, बीडीओ, मुखिया, बीपीओ, बीसीओ, बीएएचओ, बीडब्ल्यूओ, बैंक के पदाधिकारी, पीएमएवाईजी के पदाधिकारी, एलईओ सहित सभी विभागों के पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की उपस्थिति 95 प्रतिशत से ज्यादा रही। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पूर्ण जानकारी आमजनों को दी गयी। साथ ही लंबित विभिन्न मामलों से संबंधित आवदेन भी प्राप्त किये गये।
कांके प्रखंड के ग्राम पंचायत केदल में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरीय प्रभारी पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पंचायत के कार्यकारी प्रधान, सभी वार्ड सदस्य सहित प्रखण्डस्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित हुए। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में ग्रामीणों को बताया। उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण अपनी समस्याओं को उचित जगह पर नहीं रख पाते थे, अब वो सीधे अपने गांव में विभागीय पदाधिकारी के समक्ष अपनी बात रख सकते हैं, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं।
लापंुग के दादी पंचायत, बुढ़मू के उमेदंडा पंचायत, नामकुम, बुण्डू के एदलहातू पंचायत, चान्हो के टांगर पंचायत, ओरमांझी के सदमा पंचायत सहित अन्य प्रखंड/पंचायत मुख्यालय में भी सकरार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजित किया गया। यहां भी लोगों को राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देन के साथ मामलों के निष्पादन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान राज्य में व्यक्ति आधारित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों के लंबित भुगतान, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के मानदेय, पारा शिक्षकों मदरसा शिक्षकों एवं संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान, विभिन्न योजनाओं के ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले कर्मियों के लंबित दावे के विरुद्ध भुगतान, विभिन्न स्तरों पर कार्यान्वित की जाने वाली योजना कार्यक्रमों के संदर्भ में शिकायतों की प्राप्ति/निष्पादन को लेकर सभी प्रखंडों में शिविर लगाये गये। जहां लोगों ने शिकायतों/समस्याओं को लेकर अपने आवेदन दिये।
उपायुक्त रांची छवि रंजन द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में संबंधित प्रखंड के बीडीओ को प्राप्त सभी शिकायतों आवेदनों की प्रविष्टि कर शिकायत निपटारा से संबंधित प्रतिवेदन नामांकित जिला स्तरीय पदाधिकारी को अगले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से पूर्व प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार अगले कार्यक्रम में शिकायत का निपटारा की समीक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिवेदन का सत्यापन कर आवेदन कर्ता को किए गए कार्य से अवगत कराया जाएगा।