रांची ज़िला में 19 स्थानों पर चलाया गया विशेष अभियान

Frontline News Desk
2 Min Read

 

कोविड-19 जांच के लिए रैपिड एंटीजेन टेस्ट मेगा ड्राइव

रांची ज़िला में 19 स्थानों पर चलाया गया विशेष अभियान

जांच के लिए 3971 लोगों के लिये गए सैंपल, 3967 की जांच

- Advertisement -

156 लोगों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 3811 नेगेटिव

 

Ranchi : रांची जिले में कोविड-19 जांच के लिए आज दिनांक 20 सितंबर 2020 को रैपिड एंटीजन टेस्ट मेगा ड्राइव चलाया गया। इस दौरान जिले के 19 विभिन्न स्थानों में सैंपल कलेक्शन के लिए सेंटर बनाए गए थे। 3971 लोगों ने विभिन्न कलेक्शन सेंटर में जांच के लिए सैंपल दिए, जिनमें 3967 सैंपल की जांच की गई। जांच के बाद 156 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 3811 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

आज रांची जिला में सैंपल कलेक्शन के लिए 19 सेंटर बनाये गए थे। अलग-अलग सेंटर में जमा लिए गए सैंपल की संख्या निम्न रही :-

  1. लालपुर चौक – 126
  2. नागा बाबा खटाल – 260
  3. बुनियादी स्कूल, बीआईटी मेसरा – 157
  4. संडे बाजार रातू – 140
  5. ब्लॉक कैंपस रातू – 93
  6. मांडर बाजार – 160
  7. डकरा खलारी – 67
  8. एस एस स्कूल ओरमांझी – 153
  9. मूरी चेकपोस्ट सिल्ली – 654
  10. मिडिल स्कूल बेड़ो -87
  11. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल टाटीसिल्वे- 500
  12. सेक्टर 2 धुर्वा बाजार – 126
  13. उमेदंडा मार्केट बुढ़मू – 474
  14. जल छाजन ट्रेनिंग सेंटर नगड़ी – 14
  15. डेली मार्केट मेन रोड -179
  16. पिथोरिया बाजार कांके – 327
  17. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ब्राम्बे – 113
  18. सीएचसी राहे – 280
  19. नियर बिग बाजार चांदनी चौक कांके- 58

 

- Advertisement -
Share This Article