कोविड-19 जांच के लिए रैपिड एंटीजेन टेस्ट मेगा ड्राइव
रांची ज़िला में 19 स्थानों पर चलाया गया विशेष अभियान
जांच के लिए 3971 लोगों के लिये गए सैंपल, 3967 की जांच
156 लोगों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 3811 नेगेटिव
Ranchi : रांची जिले में कोविड-19 जांच के लिए आज दिनांक 20 सितंबर 2020 को रैपिड एंटीजन टेस्ट मेगा ड्राइव चलाया गया। इस दौरान जिले के 19 विभिन्न स्थानों में सैंपल कलेक्शन के लिए सेंटर बनाए गए थे। 3971 लोगों ने विभिन्न कलेक्शन सेंटर में जांच के लिए सैंपल दिए, जिनमें 3967 सैंपल की जांच की गई। जांच के बाद 156 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 3811 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
आज रांची जिला में सैंपल कलेक्शन के लिए 19 सेंटर बनाये गए थे। अलग-अलग सेंटर में जमा लिए गए सैंपल की संख्या निम्न रही :-
- लालपुर चौक – 126
- नागा बाबा खटाल – 260
- बुनियादी स्कूल, बीआईटी मेसरा – 157
- संडे बाजार रातू – 140
- ब्लॉक कैंपस रातू – 93
- मांडर बाजार – 160
- डकरा खलारी – 67
- एस एस स्कूल ओरमांझी – 153
- मूरी चेकपोस्ट सिल्ली – 654
- मिडिल स्कूल बेड़ो -87
- गवर्नमेंट मिडिल स्कूल टाटीसिल्वे- 500
- सेक्टर 2 धुर्वा बाजार – 126
- उमेदंडा मार्केट बुढ़मू – 474
- जल छाजन ट्रेनिंग सेंटर नगड़ी – 14
- डेली मार्केट मेन रोड -179
- पिथोरिया बाजार कांके – 327
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ब्राम्बे – 113
- सीएचसी राहे – 280
- नियर बिग बाजार चांदनी चौक कांके- 58