राइटर एसोसिएशन ने झारखंड की प्रतिभा को किया सम्मानित

Frontline News Desk
3 Min Read

राइटर एसोसिएशन ने झारखंड की प्रतिभा को किया सम्मानित

 

 

 

- Advertisement -

 

Ranchi : भोली भाली सूरते, प्रेम मन का सार है, लेलो लेलो दुनिया वालों झारखंड का जोहार है.. इन लाइनों को सुनते ही तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा. मौका था झारखंड राइटर्स एसोसिएशन की और से आयोजित कवि सम्मेलन का. जिसमे स्थानीय युवा कवि चंदन प्रजापति ने अपने कविताओं से सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया है. चंदन ने बोलियां अनेक हूं, रंग अभिज्ञान हूं, हां मैं हिंदुस्तान जैसे ओज पूर्ण कविता से सभी श्रोताओं को ऊर्जा से लबरेज कर दिया. कार्यक्रम का आयोजन करमटोली स्थित प्रेस क्लब में किया गया था. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में मेयर आशा लकड़ा, नंदलाल नायक, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह, राजीव गु़प्ता मौजूद थे. इस अवसर पर संजय सेठ ने कहा कि लेखन शैली हर किसी के बस की बात नहीं हैै. झारखंड में भी कई दिग्गज ऐसे है जिन्हें लेखनी में महारथ हासिल है. लेकिन उन्हें उचित मंच नहीं पाने की वजह से वे अपनी पहचान नहीं बना पाते. झारखंड लेखक संघ ऐसे लेखकों के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म साबित होगा. उन्होंने अपनी और से भी इस मंच और स्थानीय लेखकों को आगे बढाने में सहयोग करने की बात कही.
वहीं मेयर आशा लकडा ने भी सोसिएशन के कार्य की सराहना की. युवा कवि चंदन प्रजापति ने कहा कि एसोसिएशन कवि व लेखकों के सम्मान के लिए लगातार काम करता रहेगा. चंदन ने बताया कि एसो. सभी लेखकों के हक और अधिकार के लिए हमेशा अावाज बुलंद करता रहेगा. कार्यक्रम में दिल्ली से आए कवि कमल आग्नेय ने धरती आबा भगवान बिरसा को अभिमन्यू का अवतार बताते हुए कविता की प्रस्तुती दी.

झारखंड शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित

कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा से राज्य का नाम रौशन करने वाले लोगों को झारखंड शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसमे स्पोर्टस से इंटरनेशनल प्लेयर फरजाना खान, महिला सशक्तीकरण में अहम योगदान देने वाली आरती बेहरा, सीता दिया, फिल्म मेकर सुजीत सिंह, एन्वारमेंट एक्टिविस्ट साकेत कुमार, कोविड वॉरियर डॉ देवेश, सोशन एक्टिविस्ट शशांक राज, शिक्षा के क्षेत्र में मो. जाकिर समेत अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में शशांक राज, हर्ष, शिवम, खुशी, विद्या व अन्य सदस्यों ने अहम योगदान दिया.

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।