राकोएमयू तथा मगध संघमित्रा के बीच बैठक,मजदूरों की समस्याओं पर हुई चर्चा

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

राकोएमयू तथा मगध संघमित्रा के बीच बैठक,मजदूरों की समस्याओं पर हुई चर्चा

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

पिपरवार।मगध संघमित्रा क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय बचरा में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन ने महाप्रबंधक के साथ मगध परियोजना के कामगारों के बुनियादी सुविधाएं को दिलाने के लिए प्रबंधन के साथ बैठक किया गया जिसमें युनियन नेताओं के द्वारा निम्नलिखित मांग को प्रबंधन के समक्ष रखा गया। , सभी कामगारों को प्रमोशन दिया जाए, सेन्ट्रल अस्पताल स्कूल कौलेज बनाया जाएं, इंसेंटिव दिया जाए, महीला डाक्टर दिया जाए, महीला नर्स दिया जाए। ए,सी, बस चलाया जाए, महाप्रबंधक कार्यालय चमातु टणडवा में बनाया जाएं, मगध परियोजना में कैंटीन चालु किया जाए, महिला कामगारों के लिए बाथ रूम एवं कौमन रूम बनाया जाएं। सभी कांटा घरों में पिने का पानी दिया जाए, एवं बाथ रूम बनाया जाएं,ए,सी, बनाया जाएं। लाइट लगाई जाए,होल रोड चौड़ा किया जाए,माइन एरिया में लाइट लगाई जाए। मगध परियोजना में सड़क बनाई जाए। सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाए, विस्थापितों को नौकरी मुआवजा दिया जाए और गांव में रोड बिजली पानी सड़क दिया जाए और निजी कंपनियों में काम दिया जाए। इत्यादि। युनियन की ओर से निम्नलिखित नेता उपस्थित थे। राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के सि सि एल सचिव सह जे सी सी सदस्य माननीय आदरणीय श्री ललन प्रसाद सिंह भैया, मगध संघमित्रा क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद जहुर क्षेत्रीय अध्यक्ष मानींद्र कुमार सिंह, खुर्शीद आलम, प्रकाश यादव, इन्द्र जित पाण्डेय, उदय यादव,रविन्द्र यादव अब्दुल कादिर,बिजय साव, रत्नेश यादव इत्यादि। प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक के के सिन्हा साहब , प्रबंधन सलाहकार एम,पांडी साहब सहित कई लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -
Share This Article