राकोमयू ने मगध संघमित्रा प्रबंधन के साथ की बैठक

Frontline News Desk
3 Min Read

राकोमयू ने मगध संघमित्रा प्रबंधन के साथ की बैठक

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

खलारी।राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन ने मगध संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय बचरा में प्रबंधन से कामगारों के बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर बैठक किया गया जिसमें निम्नलिखित मांगों को रखा गया है कि समय पर तौलिया जुता टोपी वाटर बोतल टार्च बरसाती दिया जाए, सेन्ट्रल अस्पताल स्कूल कौलेज बनाया जाएं, इंसेंटिव दिया जाए, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खोला जाएं, ग्रामीण विस्थापितों के लिए सराठु में डिस्पेंसरी खोला जाएं, आउटसोर्सिंग कंपनी में काम करने वाले कामगारों की हाजरी डिजिटल लिए जाए, एरिया में अधिकारियों एवं स्टाफ औफीसर पर्सनल कि पोस्टिंग किया जाए और गांव में रोड बिजली पानी सड़क दिया जाए, गांव एवं मगध में एम्बुलेंस सेवा दिया जाए, टडवा में माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया जाएं, संघमित्रा कोलियरी एवं चंद्रगुप्त कोलियरी को जल्द से जल्द खोला जाएं,कोरेना काल में काम करने वाले कामगारों को 13महीना का वेतन दिया जाए,सीसीएल के द्वारा कामगारों को लोन दिया जाए, क्लर्क परीक्षा में शामिल सभी कामगारों को प्रमोशन दिया जाए एक नवंबर को, प्रदुषण मुक्त किया जाए, सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाए, विस्थापितों को नौकरी मुआवजा दिया जाए, कैंटीन चालु किया जाए,नया महाप्रबंधक कार्यालय चमातु टणडवा में जल्द से जल्द बनाया जाएं, टणडवा से मगध परियोजना तक डबल पिच रोड बनाया जाएं, सभी कामगारों को डस्ट एलाउंस दिया जाए,खदान सुरक्षा नियमों का पालन कड़ाई से किया जाए,माइन में काम करने वाले कामगारों को आर,ओ का पानी पिलाया जाएं। इत्यादि मांग है।इस बैठक में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के सीसीएल सचिव सह जे सी सी सदस्य माननीय आदरणीय श्री ललन प्रसाद सिंह भैया, क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद जहुर, क्षेत्रीय अध्यक्ष कार्यकारी मनींद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय संगठन सचिव अखिलेश उरांव, मगध परियोजना अध्यक्ष खुर्शीद आलम, इन्द्र जित पाण्डेय मगध परियोजना सचिव,जी एम युनिट सचिव प्रेमचंद कुमार अध्यक्ष सुजित कुमार सिंह, प्रकाश यादव, उमेश प्रसाद यादव, संजय कुमार, देवनाथ साव, हरदेव साव, रत्नेश कुमार यादव,अकिल अंसारी, साजिद खान, अब्दुल कादिर आकाश कुमार, बिकाश पांडे, सेराज उद्दीन, जितेन्द्र यादव, नाजिर हुसैन, राधा देवी, फूल कुमारी, रिंकी कुमारी, सतेन्द्र चौहान, सिकंदर चौहान याशोदा देवी उदय यादव रविन्द्र यादव इत्यादि उपस्थित थे। प्रबंधन के तरफ़ से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री अशोक कुमार,वरीय कार्मिक प्रबंधक अनुप भगत, के, के पणडा,नवीन कुमार,एस, प्रसाद इत्यादि उपस्थित थे।

Share This Article