विधायक अंबा के प्रयास से इंटरमीडिएट के छात्रों को बड़ी राहत।
- राज्यपाल के आदेश से सभी महाविद्यालयों में इस वर्ष इंटरमीडिएट का होगा नामांकन
नामांकन शुरू कराने के लिए छात्र छात्राओं ने विधायक को दी बधाई
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से अंगीभूत सभी महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट में एडमिशन पिछले साल से बंद कर दिया गया। इसको लेकर छात्र छात्राएं विधायक से मिले थे। विधायक अम्बा प्रसाद ने माननीय राज्यपाल से मुलाकात कर छात्र- छात्राओं की समस्याओं से उन्हे अवगत कराया था । विधायक द्वारा सौंपे गए आवेदन पर माननीय राज्यपाल द्वारा तत्काल एडवाइजरी जारी करते हुए विश्वविद्यालय से संबंध रखने वाले सभी महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट में इस वर्ष नामांकन हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। तात्पर्य है कि जिन महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट का नामांकन पिछले वर्ष से नहीं हो पा रह था, अब उन सब में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।
विधायक अंबा प्रसाद के सार्थक प्रयासों से यह संभव हो पाया है। इधर छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने विधायक अंबा प्रसाद की इस कार्य के लिए सराहना करते हुए कहा कि विधायक के प्रयास से ही छात्रों को बात सुनी गई और उनके भविष्य को सुरक्षा मिली।