राज्य के रक्तवीर डॉ चंद्र भूषण हुए कोरोना positive!!
Ranchi : राँची में रक्तदान एवं प्लास्मा दान के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले चिकित्सक डॉ चंद्र भूषण आज ख़ुद positive हो गये, उन्होंने राज्य के लोगों से आग्रह किया है कि लोग ध्यान दें और इस महामारी को बिल्कुल भी हल्के में लेने की जरूरत नहीं है!अस्पतालों में बेड कम पर रहे हैं इसलिए सबसे जरूरी है सारे लोग guidelines को माने और घरों में रहें!
हम उनके कुशल स्वास्थ्य की कामना करते हैं 💐💐