रामगढ़ क्षेत्र में एक और सड़क हादसा डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, बिहार के दो युवकों की मौत

Frontline News Desk
2 Min Read

रामगढ़ क्षेत्र में एक और सड़क हादसा डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, बिहार के दो युवकों की मौत

 

 

 

- Advertisement -

 

रामगढ़ :  जिले के मांडू प्रखंड में रांची पटना मार्ग पर कुजू फोरलेन के पास डिवाइडर से टकराकर कार पलटने से दो लोगों की मौत हो गई।वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दरअसल, रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगाबार फोरलेन पर बुधवार की सुबह असंतुलित होकर कार के पलटने से सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ ले जाने के क्रम में दो युवकों ने दम तोड़ दिया। जबकि तीनों युवकों की गंभीरावस्था के मद्देनजर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है। बता दें कि रामगढ़ में दो घंटे के भीतर यह दूसरा सड़क हादसा है। आज सुबह हुए एक और हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार रामपुर,सिमडीहा, बरबीघा, शेखपुरा बिहार निवासी गोलू कुमार सिंह(28वर्ष)पिता सुरेंद्र सिंह, मोहित कुमार सिंह(26वर्ष)पिता प्रमोद सिंह, ऋषु कुमार सिंह(26वर्ष) पिता शिबू सिंह, दीपक झा(30वर्ष)पिता ललन झा, रेकी कुमार सिंह(30वर्ष)पिता विजय सिंह स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच05बीएन-0892) पर सवार मां छिन्नमस्तिके मंदिर रजरप्पा पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच कोयरीखेत, बोंगाबार के समीप फोरलेन पर कार असंतुलित होकर पलटते हुए निकट ही निमार्णाधीन मकान की निर्माण सामग्री ईंट,गिट्टी से टकराते हुए फंस गई। घटना में चालक मोहित व उक्त चारो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया।इस क्रम में कार चालन कर रहे मोहित कुमार व गोलू कुमार ने राह में ही दम तोड़ दिया। जबकि रेकी, ऋषु व दीपक को सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर किया गया है।

Share This Article