रामनवमी पर्व को लेकर नारायणपुर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक 

Frontline News Desk
2 Min Read

रामनवमी पर्व को लेकर नारायणपुर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक 

फ्रंटलाइन जामताड़ा संवाददाता : योगेश कुमार

 

 

- Advertisement -

 

 

रामनवमी पर्व को लेकर नारायणपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।बैठक में अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार महतो,थाना प्रभारी अभय कुमार सबइंस्पेक्टर दीपक ठाकुर,दिलीप कुमार उपस्थित थे।बैठक में सभी अखाड़ेधारी लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी के अलावा प्रमुख लोग उपस्थित थे।अंचलाधिकारी ने अखाड़ा जुलूस को लेकर सरकार के दिशा निर्देश की जानकारी दी।उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से अखाड़ा जुलूस ले जाने का निर्देश दिया।इसके अलावा अधिकारियों ने जुलूस में तेज आवाज में डीजे नही बजाने।अश्लील गीत नही बजाने एवं नशापान पर सख्त पाबन्दी की बात कही।लाइसेंस धारी को निर्धारित समय के भीतर ही जुलूस को सम्पन्न करने को कहा गया। जुलूस के दौरान सभी अखाड़ेधारियों को जुलूस का संचालन के लिए वॉलिंटियर रखने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी अभय कुमार ने कहा कि कोई भी अफवाहों को सोशल मीडिया पर ना फैलाएं प्रशासन की सोशल मीडिया पर सख्त निगाहें रहेगी ताकि अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई हो,मौके पर एएसआई संतोष गोस्वामी, दीघारी मुखिया बबलू किस्कु,पंचायत समिति सदस्य पवन पोद्दार ,मनमोहन सिंह, मोहनलाल पोद्दार, संजय ओझा, जावेद अंसारी, ताहिर अंसारी, बम शंकर दुबे, राघवेंद्र सिंह, तेजाउल अंसारी , जान मोहम्मद, मदन रजक ,हीरालाल सोरेन आदि लोग उपस्थित थे।

Share This Article