राय बाजार में चला मास्क चेकिंग अभियान

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू।

राय बाजार में चला मास्क चेकिंग अभियान

 

 

- Advertisement -

 

 

खलारी : खलारी अंचल अंतर्गत राय बाजार में षुक्रवार को मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। अंचल निरीक्षक कुमारसत्यम भारद्वाज राय बाजार के दुकानों में जा जाकर ग्राहक व दुकानदार को मास्क पहनने की नसीहत दिए। दुकानदारों को चेतावनी दिया कि अगली बार बिना मास्क पकड़े जाने पर आपदा प्रबंधन कानून के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए दुकान सील कर दी जाएगी। इसी क्रम में वे एक यात्री बस के चालक, कंडक्टर व यात्रियों को भी कोविड प्रोटोकॉल उलंघन के लिए नसीहत दिए। अंचल निरीक्षक ने बताया कि राय बाजार में लोग काफी लापरवाह दिखे। लोगों से अपील किया कि कोविड गाइडलाइन का अवष्य पालन करें।

Share This Article