राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता,सरकार से 50% आरक्षण की मांग

Frontline News Desk
2 Min Read

हरमू स्थित राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन

 

राँची : राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यालय हरमू राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा सदन मोर्चा के आवेदन पर ओबीसी समुदाय को झारखंड में जनसंख्या अनुपात में 50% आरक्षण देने की अनुशंसा राज्य सरकार से की है।

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग और सदन मोर्चा बधाई देती है।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा की झारखंड में जनसंख्या अनुपात में आरक्षण बढ़ाए जाने की मांग विराट धरना एक दिवसीय उपवास जेल भरो अभियान सेमिनार आदि के माध्यम से की थी।

- Advertisement -

 

तथा बताया था संविधान के अनुच्छेद 15 16 4 के अनुसार सभी वर्गों को जनसंख्या अनुपात में आरक्षण देने का प्रावधान है। तथा प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष काका कालेलकर एवं द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल ने भी जनसंख्या अनुपात में आरक्षण दिए जाने की अनुशंसा की थी।

तमिलनाडु राज्य के आरक्षण से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय का फैसला भी जनसंख्या अनुपात में देने की की थी वैसी परिस्थिति में पिछली सरकार ओबीसी का आरक्षण बावन परसेंट कर सकती थी।

 

वर्तमान सरकार पिछड़े वर्ग की हितैषी है मैं माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से निवेदन करूंगा कि झारखंड में आप 52% आरक्षण लागू करके चिरकाल तक पिछड़ों के मसीहा के रूप में याद किए जाएं यह उम्मीद करता हूं।

- Advertisement -
Share This Article