रिम्स के मुर्दा घर से कोविड पेशेंट का शव गायब, परिजन परेशान

Frontline News Desk
1 Min Read

Ranchi : राज्‍य सबसे बड़े सरकारी अस्‍पताल रिम्‍स से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिम्‍स के मुर्दाघर से कोरोना संक्रमित मरीज का शव गायब हो गया। परिजन पिछले दो दिन से शव की तलाश कर रहे हैं। मगर न तो जिला प्रशासन और ना ही रिम्‍स प्रबंधन को इसकी कोई जानकारी है।

मोरहाबादी के रहने वाले साधु शरण ठाकुर 15 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। उन्‍हें रिम्‍स में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। परिजनों को 2 दिन बाद शव देने की बात कही गई थी। लेकिन जब परिजन 2 दिन बाद शव लेने रिम्‍स पहुंचे तो जो जवाब मिला, उसे सुन दंग रह गए। परिजनों को पता चला कि 72 वर्षीय साधु शरण ठाकुर का शव मुर्दाघर में है ही नहीं। शव कहां गया इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।