रिम्स रेजिडेंट डॉक्टरों को 3 साल से नहीं मिल रहे सातवें वेतनमान के बकाये पैसे,रोष

Frontline News Desk
1 Min Read

रिम्स रेजिडेंट डॉक्टरों को 3 साल से नहीं मिल रहे सातवें वेतनमान के बकाये पैसे,रोष

 

 

Ranchi : जहाँ दूसरे राज्यों में कोरोना में कार्य कर रहे चिकित्सकों को अतिरिक्त वेतन दिए गए ,वही दूसरी ओर अपने
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में कार्य कर रहे रेजिडेंट चिकित्सकों को सातवे वेतनमान के बकाये राशि की भुगतान भी अबतक नहीं की गई है, कोरोना काल में रिम्स के चिकित्सकों की सराहना की गयी लेकिन उनके बकाये राशि अबतक नहीं दि गई जिससे रिम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों में रोष है!
बताते चलें कि जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान लागू है और झारखंड में मार्च 2019 से बढा हुआ वेतन मिल रहा है , इस बीच जनवरी 2016 से मार्च 2019 तक का अरियर भुगतान बाकी है लेकिन अबतक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई! डॉक्टरों ने कहा कि बकाए राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए।

- Advertisement -
Share This Article