रिपोर्ट : देवनारायण गंझू।
रिशु गुप्ता बना डॉन बॉस्को एकेडमी मैकलुस्कीगंज का टॉपर
खलारी : आईसीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में डॉन बॉस्को एकेडमी, मैकलुस्कीगंज का रिशु गुप्ता स्कूल टॉपर बना। रिशु को 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं 97.2 प्रतिशत अंक के साथ शिवमकुमार गुप्ता दूसरे तथा 96.8 प्रतिशत अंक लाकर अदिति वर्मा व अंजलि राज विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के कुल 103 विद्यार्थी दसवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें 76 छात्र व 27 छात्राएं थी। विद्यालय का औसत रिजल्ट 88.9 फीसदी रहा। इसमें 90 से अधिक प्रतिशत अंक लाने वाले 43 बच्चे हैं तथा 80 से 90 फीसदी के बीच अंक लाने वाले 60 बच्चे हैं। 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों में सुम्बुल फातमा को 96.6 प्रतिशत, अराध्य राज को 96, रूचि कुमारी को 95.2, आकृति कुमारी, रूपेशकुमार सिंह व विकास कुमार को 95 प्रतिशत, आर्यनरंजन सिंह, विवेककुमार वर्मा व अनिमेष कुमार को 94.8, विवेक कुमार 94.6, सुजाता शर्मा व काशल कुमार को 94.4, आशीषकुमार सिंह को 94, सचिन कुमार को 93.8, प्रियांशुकुमार सिंह को 93.6, आयुशी श्री व सूरज कुमार को 93 फीसदी अंक मिल हैं। इसके अलावा शुभमकुमार सिंह, प्रिया पल्लवी, दिव्यांशु सिंह, अंशुमन नोनिया, अंकित कुजूर, प्रकाश दीप, हिमांशु, कुमारीगायत्री गुप्ता, अनुष्का चटर्जी, आदित्य चौहान, आर्यन कुमार, प्रीतम कुमार, उज्जवल राज, अनुष्का किस्पोट्टा, आकांक्षा पटेल, शुबेन्दु रमन, अनन्या श्री, अक्षय कुमार, मो. रैहान आरिफ, खुश्बू कुमारी, पूनम कुमार व कुंदनकुमार यादव को 90 फीसदी से अधिक अंक मिला है। एकेडमी के उप प्राचार्य जोशी टीडी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।