रेपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव में 6943 लोगों की जांच

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

रेपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव में 6943 लोगों की जांच

298 पॉजिटिव

रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव का सफल संचालन किया गया। व शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 20 स्थानों पर सैंपल कलेक्शन का कार्य किया गया। पूरे जिले में आज 6943 सैंपल कलेक्ट किए गए। जिनमें 298 मरीजों की जांच पॉजिटिव पाई गई।

इन स्थानों में हुई जांच

- Advertisement -
  1. सीएमपीडीआई, रांची – 375
  2. जिला स्कूल – 308
  3. स्वागत बैंक्वेट हॉल – 200
  4. रामलखन यादव कॉलेज – 354
  5. डोरंडा काॅलेज – 314
  6. क्राउन पब्लिक स्कूल – 128
  7. वेयर हाउस, कांके – 387
  8. प्रखंड कार्यालय, रातू – 368
  9. राज्य जलछाजन प्रषिक्षण केन्द्र, नगड़ी – 323
  10. बुनियादी स्कूल, प्रखंड कार्यालय नामकुम के पास – 608
  11. सीएचसी, सिल्ली – 329
  12. सीएचसी, अनगड़ा – 442
  13. सीएचसी पिस्का ओरमांझी – 506
  14. 10+2 हाई स्कूल, सोसई आश्रम, मांडर – 206
  15. बॉयज मिडिल स्कूल, बेड़ो – 310
  16. बीर बुद्धुभगत इंटर कॉलेज, चान्हो – 286
  17. अनुमंडल अस्पताल, बुंडू – 230
  18. सीएचसी लापुंग – 300
  19. सीएचसी, तमाड़ – 425
  20. सीएचसी, सोनाहातू -350

इसके अलावा सदर अस्पताल में 194 लोगों ने जांच के लिए सैंपल दिए।

Share This Article