रेलवे लाइन के निर्माण हेतु मिट्टी कटाई से बंजर भूमि बना उपजाऊ

Frontline News Desk
2 Min Read

रेलवे लाइन के निर्माण हेतु मिट्टी कटाई से बंजर भूमि बना उपजाऊ

अबतक दर्जनों तालाब व खेत का हो चुका है निर्माण

 

 

- Advertisement -

 

 

 

टंडवा (चतरा) : प्रखंड क्षेत्र में निर्माणाधीन शिवपुर – कठौतिया रेलवे लाईन के निर्माण के निर्माण में जरुरत पड़ने वाली मिट्टी की भराई ने सुदूरवर्ती इलाकों के पथरीले व बंजर जमीनों को भी उपजाऊ बना दिया है। जी हां, इससे किसानों में इस बात की खुशी देखी जा रही है कि बगैर लाखों खर्च किये मुफ्त में तालाब तथा खेत बन जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 45 किलोमीटर रेलवे लाईन के निर्माण में मिट्टी भरने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनियों द्वारा ग्रामीणों व किसानों की सहमति पाकर उनके जमीनों में दर्जनों तालाब तथा उपजाऊ खेत बना दिए हैं।बता दें, रेलवे लाईन निर्माण के लिए फुलवरिया,टेकठा,कढनी, बुकरू समेत आधा दर्जन गांवों के जमीनों को रेलवे विभाग द्वारा अधिगृहीत जमीनों पर लाईन का निर्माण कराया जा रहा है। जहां किसान इदरीस अंसारी,बानो साव,गांगो साव, भोला साव समेत कई किसानों ने बताया कि कॉन्ट्रेक्टर को लिखित सहमति देने के बाद हीं मिट्टी का उठाव किया जा रहा है।प्रखंड बीस सूत्री के उपाध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि फुलवरिया,टेकठा,कढ़नी व बुकरू समेत कई गांवों में लगभग 10-15 एकड़ भूमि को अबतक उपजाऊ बनाया जा चुका है। जिसमें आधा दर्जन तालाबों के गहरीकरण होने से सैंकड़ों एकड़ भूमि में सिंचाई किया जा सकेगा। वहीं दर्जनों बेरोजगार युवाओं को भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार मुहैया कराया गया है। ठेकेदारों की मानें तो मिट्टी कटाई के लिए किसानों व ग्रामीणों की सहमति लेने के बाद हीं मिट्टी का उठाव किया जाता है।

Share This Article