रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
रैयत बिस्थापित मोर्चा की पिपरवार में बैठक
पिपरवार।रैयत बिस्थापित मोर्चा पिपरवार एरिया की बैठक बहेरा पँचायत भवन में हुई।बैठक की अध्यक्षता इकबाल हुसैन तथा संचालन रामचन्द्र उराँव ने किया।बैठक में मोर्चा के 21 सितंबर को टंडवा में आयोजित 11वा स्थापना दिवस मनाने को लेकर चर्चा हुई।साथ ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक में विजय कुमार महतो,राजकुमार उराँव,मो जुल्फान,सन्नी सिंह, जितेंद्र साव,तिरपाल टाना भगत,रितेश टाना भगत,झुबर राम,कैलाश महतो आदि उपस्थित थे