रैयत बिस्थापित मोर्चा की टंडवा में हुई बैठक
21 सितंबर को स्थापना दिवस का निर्णय
टंडवा।रैयत विस्थापित मोर्चा के 11वां स्थापना दिवस 21 सितंबर को टंडवा में मनाने को लेकर एक बैठक होटल रुकमणी के सभागार में किया गया । जिसका शुभारंभ केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू एवं केंद्रीय सचिव नीरज भोक्ता के द्वारा संविधान निर्माता डॉ०बी०आर० अम्बेडकर के फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया ।बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय उपाध्यक्ष इक़बाल हुसैन एवं संचालन इस्लाम अंसारी एवं लखन गंझू संयुक्त रूप से किये ।
इस मौके पर क मुख्य अतिथि के रूप में रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष फागु बेसरा उपस्थित हुए तथा सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 21 सितंबर को टंडवा के मासिलोंग सीसीएल मगध,संघमित्रा मैदान में 11वां स्थापना दिवस पर जुटेंगे पूरे झारखंड प्रदेश से हज़ारों विस्थापित गण जिनमे कोल इंडिया, एनटीपीसी सेल, टिस्को, डीवीसी पावर प्लांट, सिंचाई परियोजना आदि खनिजों का दोहन राष्ट्र के विकास के नाम पर किया जा रहा है । विस्थापितों के अधिकार को लेकर संघर्ष जारी रहेगा । आंदोलन को ओर तेज करने को लेकर स्थापना दिवस में रणनीति बना कर घोषणा किया जाएगा ।अब विस्थापितों को हक़-अधिकार देना होगा
स्थापना दिवस के तैयारी पूरे जोर शोर से किया जाएगा जिससे राज्य सहित पूरे देश के रैयत-विस्थापितों को एक आवाज के साथ हक़-अधिकार दिलवाया जाए ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू,केंद्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार महतो, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एतो बास्के, केंद्रीय सचिव नीरज भोक्ता, केंद्रीय प्रवक्ता द्वारिका दास केंद्रीय सचिव गुरदयाल साव, तुलसी गंझू, आशिक अंसारी, रामचंद्र उराँव, बिनोद महतो,अर्जुन गंझू, मोहम्मद असलम,हरि गंझू, विगन सिंह भोक्ता,जालिम सिंह,तस्दीक आलम, रंथु उराँव, झरी गंझू,चैतू उराँव, अनिरुद्ध साव, सर्वजीत गंझू,विरजु उराँव, नरेश साव, बसंत राजा आदि लोग उपस्थित हुए ।।